Breaking News

भारी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, निफ्टी 371 अंक टूटा

ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 1003 अंक गिरकर 33,754 अंक खुला। वहीं निफ्टी 371 अंक टूटकर 10,295 अंक पर खुला। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से एशियाई बाजारों जोरदार बिकवाली दिख रही है। जिसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला है।

रुपया 29 पैसे गिरकर खुला
- सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 64.35 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपया बिना किसी बदलाव के 64.06 के स्तर पर बंद हुआ था। 

FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
- सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1263.57 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1163.64 करोड़ रुपए की खरीददारी की।


एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट
- अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जापान का बाजार निक्केई 1196 अंक यानी 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 21,486 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 1385 अंक गिरकर 30,861 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 370 अंक लुढ़ककर 10,326 अंक पर कारोबार कर रहा है।
- कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 2492 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 510 अंक की गिरावट के साथ 10,435 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 2.14 फीसदी की कमजोरी है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 112 अंक टूटकर 3371 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट
- सोमवार को अमेरिकी बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट ने बीते एक साल की बढ़त गंवा दी है। महंगे बॉन्ड यील्ड ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बिकवाली के दबाव में अमेरिकी बाजारों का एसएंडपी 500 इंडेक्स और डाओ जोंस इंडस्ट्रीयल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। अमेरिकी बाजार अपने हाई से 7 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं।
-  अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 2.88 फीसदी तक पहुंच गई है। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से सोमवार के कारोबार में भारी बिकवाली देखने को मिली। जिससे डाओ जोंस 1175 अंक यानी 4.60 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 24,346 अंक पर बंद हुआ। एक समय डाओ जोंस 1600 अंक टूट गया था। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 113 अंक यानी 4.10 फीसदी लुढ़ककर 2,649 अंक पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कम्पोजिट 273 अंक यानी 3.78 फीसदी टूटकर 6,968 अंक पर बंद हुआ।

GET BEST STOCK MARKET TIPS FREE

No comments