Breaking News

बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स में 155 अंक की गिरावट , निफ्टी 9820के पास आया, PSU बैंक शेयर लुढ़के


अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की सपाट शुरुआत हुई। सपाट शुरुआत के बाद बाजार लाल निशान में फिसल गया है। बैंक, एफएमसीजी, कंज्यूमर डुरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं हैवीवेट ओएनजीसी, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी शेयरों में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 31470 अंक पर और निफ्टी 55 अंक लुढ़ककर 9818 अंक पर कारोबार कर रहा है। 1 हफ्ते में 800 अंक टूटा सेंसेक्स पिछले सोमवार से इस सोमवार तक सेंसेक्स 800 अंक टूट गया है। पिछले 5 सेशन में इंडेक्स में लगातर गिरावट देखने को मिली है।  मार्केट में गिरावट की वजह इकोनॉमी से जुड़े निगेटिव संकेतों के सामने आने और कमजोर ग्लोबल संकेतों को मार्केट ने प्रॉफिट बुकिंग के एक ट्रिगर की तरह लिया है। - ग्रोथ में सुस्ती है वहीं इंडस्ट्री डिमांड न होने से दबाव में है। ऐसे में निवेशक ऊपरी स्तरों पर पहुंचे मार्केट से अपना निवेश निकाल रहे हैं। - नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच जारी जुबानी जंग से जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने का असर भारत सहित ग्लोबल मार्केट पर हुआ है। सितंबर फ्यूचर एंड ऑप्शन की एक्सपायरी से पहले मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है।


बैंकिंग शेयर लुढ़के, मेटल-फार्मा में तेजी कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएसमजी, मीडिया, कंज्यूमर डुरेबल्स शेयरों में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी में 0.20 फीसदी, एफएमसीजी में 0.25 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है। हालांकि मेटल, रियल्टी, आईटी और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.15 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.52 फीसदी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

No comments