Breaking News

सोना में 500 रुपए की गिरावट आई, 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे भाव

वैश्विक रूझानों और लोकल ज्‍वैलर्स के बीच डिमांड में आई कमी की वजह से सोना के भाव में 500 रुपए की बड़ी गिरावट आई है। दिल्‍ली बुलियन मार्केट में बुधवार को सोना के भाव 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। दो दिनों में सोना 650 रुपए सस्‍ता हुआ है। इससे पहले मंगलवार को सोना के भाव में 150 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि क्‍वॉइन मेकर्स और इंडस्‍ट्रियल यूनिट्स के बीच डिमांड से चांदी के भाव में 200 रुपए की तेजी आई और भाव 41,850 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए।

ग्‍लोबली बात करें तो सिंगापुर मार्केट में सोना 0.03 फीसदी कमजोर होकर 1,331 डॉलर प्रति औंस पर बंद रहा। नेशनल कैपिटल में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी और 99.5 फीसदी के सोना में क्रमश: 500 रुपए की गिरावट आई और भाव क्रमश: 30,350 रुपए और 30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।

No comments