Breaking News

निवेशकों को सिर्फ दो दिनों में 4 लाख करोड़ का नुकसान हुआ़, सेंसेक्स में 296 अंकों की गिरावट आई, निफ्टी 9900 के नीचे फिसलकर बंद,

लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में घरेलू स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने और इकोनॉमी में सुस्ती ने बाजार की चिंता बढ़ा दी है। निगेटिव संकेतों सोमवार को सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 36,627 अंक पर और निफ्टी 92 अंक फिसलकर 9873 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान निफ्टी 9816 तक टूट गया था, तो सेंसेक्स 31474.6 तक लुढ़का था। आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। 30 अगस्त के बाद निफ्टी 9900 के नीचे बंद बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार पांचवें दिन मार्केट गिरकर बंद हुआ।

चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी 30 अगस्त के बाद 9900 के नीचे बंद हुआ है। 30 अगस्त को निफ्टी 9884.40 अंक पर बंद हुआ था।

दो दिन में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 750 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। चौतरफा बिकवाली के चौतरफा बिकवाली के चलते दो दिनों में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए। वहीं 21 सितंबर 2017 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप ,36,08,861.70 करोड़ रुपए था, जो 22 सितंबर को 272188.7 करोड़ रुपए घटकर 1,33,36,673 करोड़ रुपए हो गया था। वहीं आज यह 1,31,015 करोड़ रुपए घटकर 1,32,05,658 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस तरह दो दिनों में बीएसई का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है।


मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जैसे कोहराम मचा हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी लुढ़ककर 15440 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,150 के करीब बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 16000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर 24,165 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3.5 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 296 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,627 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 92 अंक यानि करीब 1 फीसदी टूटकर 9,873 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एसीसी, अरविंदो फार्मा, अदानी पोर्ट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अंबुजा सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ल्यूपिन 3.3-2 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस 1.8-0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, सेंट्रल बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, एमआरपीएल और अदानी एंटरप्राइजेज 5.9-4.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुअरीज, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन होटल्स और टोरेंट पावर 6.25-1.8 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में आधुनिक इंडस्ट्रीज, इंफीबीम, टिनप्लेट, जेबीएम ऑटो और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 20-8.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शॉपर्स स्टॉप, टीवी टुडे, ग्युफिक बायो, शिपिंग कॉर्प और रुशील डेकोर 20-9.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।


No comments