Breaking News

कैपेसिट इन्फ्रा की धमाकेदार लिस्टिंग, हूआ 60 प्रतिशत प्रीमियम पे लिस्ट #Capacit_infra


कंस्ट्रक्शन कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स की कमजोर मार्केट में शानदार लिस्टिंग हुई। स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले 60 फीसदी प्रीमियम के साथ 399 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस के मुकाबले 60 फीसदी प्रीमियम के साथ 399 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 245-250 रुपए था।


लिस्टिंग के बाद स्टॉक में गिरावट लिस्टिंग के बाद कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के स्टॉक में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मार्केट में गिरावट की वजह से स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। फिलहाल, बीएसई पर स्टॉक 10.61 फीसदी गिरकर 356.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 120 करोड़ कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 120 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी का आईपीओ 13 सितंबर को खुला और 15 सितंबर को बंद हुआ था। इसके लिए प्राइस बैंड 245-250 रुपए तय किया गया था।

यह है कंपनी का बिजनस मॉड्यूल कैपेसाइट इन्फ्राप्रॉजेक्ट्स हाई राइज, सुपर हाई राइज रेजिडेंशल बिल्डिंग्स, गेटेड कम्युनिटीज, कमर्शियल ऑफिस और कॉम्प्लेक्स, विला और इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स का निर्माण कार्य करती है। 

No comments