Breaking News

GST से 3.6% घटा सरकार का रेवेन्यू, अगस्त में 90669 करोड़ रु का हुआ कलेक्शन

अगस्त में जीएसटी से सरकार को मिलने वाले रेवेन्यू में लगभग 3.6 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जो 90,669 करोड़ रुपए रह गया। वहीं जुलाई में यह रेवेन्यू 94,063 करोड़ रुपए रहा था। सरकार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। हालांकि सरकार ने आगे रेवेन्यू में सुधार की उम्मीद जताई। 

सरकार ने माना कि जुलाई और अगस्त में बड़ी संख्या में एसेसीज ने जीएसटी रेवेन्यू जमा नहीं किया। सरकार ने उम्मीद जताई कि आगे कंप्लायंस में सुधार होने पर जीएसटी से होने वाले रेवेन्यू में सुधार देखने को मिलेगा।

बयान के मुताबिक अगस्त में सीजीएसटी से रेवेन्यू कलेक्शन 14,402 करोड़ रुपए रहा था। -इस महीने में एसजीएसटी से 21,067 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ। -वहीं आईजीएसटी से सरकार को 47,377 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला। -जीएसटी कम्पन्सेशन सेस से 7823 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ। 

देश में जीएसटी लागू होने पर पहले महीने जुलाई में सरकार को कुल 94,063 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ था। है। जुलाई के लिए 59.57 लाख करदाता कर रिटर्न रने के योग्य थे।


We are SEBI Registered Investment Adviser in India we Provides different services for share market trading. For More Information about our services and tips like Commodity Trading Tips, Nifty tips, Equity Tips Free Trial and Forex Tips Call Us  📲 +91-7400574001. Or simply Fill Free Trial Form attached in this Blog(Right Side).

No comments